भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से ज्यादा बढ़िया तरह से स्पिन गेंदबाजी खेल लेते हैं। युजवेंद्र चहल ने स्पिन खेलने वाले टॉप बल्लेबाजों का चयन किया और इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को सबसे ऊपर रखा।
चहल ने अपनी इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को भी रखा। चहल ने कहा कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह की तकनीक शोएब मलिक यूज करते हैं वो स्टीव स्मिथ से ज्यादा अच्छी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा निश्चित तौर पर स्पिन खेलने में माहिर माने जाते हैं, इसलिए वो इस लिस्ट में टॉप पर रहेंगे। चहल ने कहा कि केन विलियमसन स्पिनरों को काफी मुश्किल में डाल देते हैं, क्योंकि वो काफी लेट खेलते हैं, खासकर स्लो पिचों पर वो काफी बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया ऐलान, दो प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
युजवेंद्र चहल ने एशिया कप 2018 के दौरान शोएब मलिक को गेंदबाजी की थी और उनसे काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि मैं एशिया कप के दौरान शोएब मलिक को गेंदबाजी कर रहा था और जिस तरह से वो अच्छी गेंदों पर भी सिंगल ले रहे थे मैं उससे काफी प्रभावित हुआ था। तब मुझे ये एहसास हुआ कि इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है और मेरा मानना है कि स्पिन खेलने के मामले में वो स्टीव स्मिथ से आगे हैं।
आपको बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान के काफी दिग्गज खिलाड़ी हैं और वो काफी समय से पाकिस्तानी टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि अब वो वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलते हैं।