पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने इस बात का ऐलान किया है कि वो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि अगर उनकी फॉर्म और फिटनेस अच्छी रही, तो वो टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 1998 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले मलिक ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान इस बात का ऐलान किया। मलिक ने कहा, "2019 विश्वकप मेरा आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट टू्र्नामेंट होगा। हालांकि मैं फिट रहा और अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुआ, तो मैं आगे भी टी20 क्रिकेट खेलूंगा। मैंने 2009 में टी20 विश्वकप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और अब मेरे लिए बस 50 ओवर का विश्वकप जीतना रह गया है। हम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और मुझे उम्मीद है कि टीम विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मैं अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत भी कर रहा हूं। पाकिस्तान के लिए साल 2007 में कप्तानी कर चुके मलिक ने 261 एकदिवसीय मुकाबलों में 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद के साथ 154 विकेट भी लिए हैं। शोएब मलिक ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसको लेकर पूछे गए सवाल पर मलिक ने कहा, "'आप जबतक फिट होते हैं, तभी आप टेस्ट क्रिकेट का मजा उठा सकते हैं। हालांकि आपको बड़े फैसले लेने होते हैं। मैंने भी पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया है। मेरे रिटायर होने से तीन से चार युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला, जो अब अच्छा कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली है, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जानी है।