हरमनप्रीत कौर कंधे में चोट के कारण महिला सुपर लीग से बाहर

इंग्लैंड में इस महीने आयोजित होने वाले महिला सुपर लीग में टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टी20 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के कंधे में चोट लगी है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर किसी भी विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत कौर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक विशेष इन्टरव्यू में बताया, "महिला विश्वकप के आखिरी कुछ मैचों के दौरान मैं अनफिट थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने मुझे लगातार खेलने का मौका दिया।" उन्होंने कहा, "इस लीग का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है। मगर मैं इस टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेल पाउंगी। महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं कई बड़ी महिला खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करना चाहती थी। मेरा पूरा ध्यान आगामी लीग में शानदार प्रदर्शन करना था।" महिला सुपर लीग का आयोजन 10 अगस्त से 1 सितम्बर तक इंग्लैंड में किया जाएगा। कौर किसी भी विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर ने शामिल किया था। इससे अलावा कौर इंग्लैंड में ईसीबी लीग में खेलने वाली पहली भारतीय हैं। उनका करार सरे स्टार्स टीम से हुआ है। उन्होंने भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने महिला विश्वकप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171* रनों की पारी खेली थी। कुछ समय के लिए कौर भारतीय टीम की कप्तान भी रहीं हैं। उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। वे अजिंक्य रहाणे को अपना आदर्श मानती हैं। इतना ही नहीं मोगा प्रीमियर क्रिकेट एकाडेमी के मालिक कमलदिस सिंह ने उनका करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कमलदिस सिंह ने शुरूआती समय में वित्तीय मामलों में भी उनकी मदद की थी।