इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुने गए भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की ऊँगली की चोट को गंभीर माना गया था। अब चीजें साफ़ हो गई है और उनके दाएं कंधे में चोट है और वे करीबन 2 महीने के लिए बाहर हो गए हैं। इस खिलाड़ी के अंगूठे में चोट आईपीएल के दौरान लगी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार साहा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय कंधे में समस्या थी। इसके बाद वे दवाई और इंजेक्शन लेकर आईपीएल में खेलते रहे। लम्बे समय से चल रही इस दिक्कत पर उन्होंने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया इसलिए यह ज्यादा हो गई। दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान उन्हें हेमस्ट्रिंग में चोट का सामना करना पड़ा था और बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल में अंगूठे की चोट ने उन्हें एक बार फिर मैदान से दूर भेज दिया। साहा की चोट का फायदा ऋषभ पन्त को मिल सकता है क्योंकि उन्हें टीम में शामिल किया गया है। कार्तिक भी टेस्ट टीम में हैं लेकिन कीपर के तौर पर पहली पसंद कौन होता है यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाना है। 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। पीछले कुछ समय से साहा को चोट लगने की समस्याएं बढ़ती गई है और यह उनके करियर के बुरे समय में से एक कहा जा सकता है।