ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस लिन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले के दौरान उनको चोट लगी। फील्डिंग के वक्त गेंद का पीछा करते हुए वो गिर पड़े और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। लिन ने गेंद को पकड़ने के लिए पहले तो अपने बाएं कंधे का प्रयोग किया लेकिन सही तरह से फील्डिंग के लिए दाएं कंधे का प्रयोग करना चाहा और उसी दिशा में वो गिर पड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें मैदान से बाहर ले गई। डॉक्टरों द्वारा शुरुआती जांच के बाद उनके कंधे का स्कैन कराया गया। इससे पहले लिन ने कहा था कि वो मैदान में फील्डिंग को लेकर खास सावधानी बरतरेंगे। उन्होंने कहा था कि ये चार साल से उनके दिमाग में चल रहा है। लिन ने कहा था कि मैं मैदान पर अच्छी फील्डिंग करना चाहता हूं लेकिन मैं और ज्यादा चोटिल नहीं होना चाहता। गौरतलब है इससे पहले भी लिन के कंधे में कई बार चोट लग चुकी है और इसी वजह से वो कई सीरीज से बाहर भी हो चुके हैं। केवल उनके बाएं कंधे का ही 3 बार ऑपरेशन हो चुका है। अगर उनको एक बार फिर से कंधे पर गहरी चोट लगती है ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये बुरी खबर होगी क्योंकि वो काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी ये तगड़ा झटका होगा। गौतम गंभीर के नहीं होने की वजह से बल्लेबाजी क्रम का काफी कुछ भार इस सीजन लिन के कंधे पर रहेगा। इसके अलावा वो टीम की कप्तानी के रेस में भी हैं। अगर वो चोट की वजह से बाहर हुए तो केकेआर को दोहरा झटका लगेगा। पिछले सीजन में भी वो कई मैच चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे।