6 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) ने दूसरे मुकाबले से पहले बेहतर फील्डिंग प्रयास की बात कही है। श्रेयांका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चार ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए थे, जबकि बल्लेबाजी में उनकी बारी आई थी। मुकाबले में भारतीय टीम को 38 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने शुरूआती झटकों के बाद बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाया और भारत के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 198 का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 159/6 का ही स्कोर बना पाई थी।
शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे T20I से पहले श्रेयांका पाटिल ने कहा कि गेंदबाजी में हमने अच्छा किया था लेकिन फील्डिंग में मामले में बेहतर कर सकते थे। उन्होंने कहा,
विकेट पर बल्लेबाजी करना शानदार था, यह (गेंदबाजी करना) आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा काम किया। हम चर्चा करेंगे कि क्या सुधार किया जा सकता है। फील्डिंग बेहतर हो सकती थी लेकिन हम मजबूत वापसी करेंगे।
श्रेयांका पाटिल ने अपने डेब्यू को लेकर भी बात की और कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह कल का मुकाबला खेलने वाली हैं, तो उस रात बिलकुल भी नहीं सो पाईं थी। उन्होंने कहा,
मैं बहुत खुश थी कि मुझे कैप मिली। मैं थोड़ा उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी थी, मुझे नींद नहीं आई (पिछली रात) लेकिन एक या दो गेंदों के बाद मैं ठीक थी। (ऐसा लगा) मैं यहां से संबंधित हूं।
आपको बता दें कि 21 वर्षीय खिलाड़ी ने WPL के उद्धघाटन सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सुर्खियां बटोरी थी और इसके बाद CPL में खेलने वाली पहली भारतीय भी बनी थीं। वहीं, भारत ए के लिए भी उन्होंने मिले मौकों पर अच्छा किया था। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें मुख्य टीम में जगह दी।