Shreyanka Patil prayed for Akash Deep: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चौथे टेस्ट मैच में जारी है। मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा मैच काफी रोचक मोड़ पर है और अब किसी भी तरफ पलड़ा झुकने की संभावना बन गई है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप काफी दुर्भाग्यशाली रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का एक आसान कैच टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने टपका दिया। इस ड्रॉप कैच के बाद अब आकाशदीप को सफलता मिलने के लिए टीम इंडिया की एक स्टार महिला क्रिकेटर प्रार्थना कर रही है।
आकाश दीप को विकेट दिलाने के लिए श्रेयंका पाटिल ने की भगवान से प्रार्थना
जी हां... भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल का आकाशदीप की गेंद पर कैच छूटने की वजह से दिल टूट गया। यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का एक आसान कैच आकाश दीप की गेंद पर छोड़ दिया। जिसके बाद श्रेयंका ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि क्या गेंदबाज हैं, भगवान इन्हें थोड़ा सा भाग्य का साथ दे। इसके बाद ये स्टोरी काफी ज्यादा वायरल हो चली है। आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन का अहम मोड़ पर यशस्वी ने कैच छोड़ा जिसके बाद वो काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे और पैट कमिंस के साथ अहम साझेदारी को भी अंजाम दिया।
रोमांचक मोड़ पर खड़ा है मेलबर्न टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रनों के जवाब में 369 रन के स्कोर पर सिमटी। जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी तहस-नहस कर दी है और भारतीय टीम ने यहां इस टेस्ट मैच में रोमांच पैदा कर दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया को कितना लक्ष्य मिलता है और रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच में आगे क्या कर पाती है। हालांकि चौथी पारी में ज्यादा बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।