CPL में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ चयन, RCB टीम का हैं हिस्सा

श्रेयांका पाटिल का चयन वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ (Photo - Twitter)
श्रेयांका पाटिल का चयन वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ (Photo - Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएगी। वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्रॉफ्ट में भारतीय खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल का चयन हुआ है और वो इस लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलेंगी। ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय खिलाड़ी सीपीएल में खेलती हुई नजर आएगी।

Ad

श्रेयांका पाटिल की अगर बात करें तो इस साल हुए वुमेंस प्रीमियर लीग में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने टीम की तरफ से खेलते हुए कुल छह विकेट चटकाए थे और उनके सीपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। उन्होंने हाल ही में खेले गए इमर्जिंग महिला एशिया कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ दो पारियों में 9 विकेट चटका दिए थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था और अब वो वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए सेलेक्ट कर ली गई हैं।

श्रेयांका पाटिल ने सीनियर वुमेंस टीम के लिए अभी तक नहीं खेला है एक भी मैच

खास बात ये है कि अभी तक उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। भारतीय महिला टीम की तरफ से एक भी मुकाबला खेले बगैर वो विदेशी टी20 लीग में सेलेक्ट कर ली गई हैं। ऐसे में श्रेयांका पाटिल जरूर इस लीग में बेहतर प्रदर्शन कर अपने आपको साबित करना चाहेंगी।

भारतीय मेंस क्रिकेटर्स को भले ही विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं है लेकिन महिला प्लेयर्स किसी भी विदेशी लीग में जाकर खेल सकती हैं। स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर जैसी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा इन प्लेयर्स ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था।

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने इसके अलावा सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। सोफी डिवाइन आरसीबी टीम में श्रेयांका पाटिल के साथ खेल चुकी हैं। ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से स्टार्ट होगा और 10 सिंतबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications