युवा ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) अपनी इंटरनेशनल पारी की शुरुआत करने जा रही है। श्रेयंका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फल उन्हें अब मिला है। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने अपने लक्ष्य का खुलासा करते हुए बताया कि वह वर्ल्ड कप और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल की गईं श्रेयंका पाटिल ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरा लक्ष्य हमेशा से भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है। मैं भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैं उसके लिए काम कर रही हूं। इसके अलावा जब ओलंपिक होगा तो मैं भारत के लिए निश्चित रूप से गोल्ड मेडल जीतना चाहूंगी।’
दाएं हाथ की खिलाड़ी ने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की और कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी पर विशेष रूप से काफी मेहनत कर रही हूं। मुझे अभी अपनी प्रक्रिया पर भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मैं शॉट्स खेल सकती हूं क्योंकि मैंने यह पहले भी किया है और कर सकती हूं। मुझे पता है कि समय कैसे देना है चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हो। मेरा पहला टैलेंट जाहिर तौर पर गेंदबाजी है, उसके बाद बल्लेबाजी का पहलु आता है। मैं वास्तव में क्रिकेट के लिए काफी मेहनत करती हूं। मैं कम से कम एक कौशल में अपना 100 फीसदी देना चाहती हूं ताकि अपनी बल्लेबाजी में 70 से 80 फीसदी दे सकूं और फील्डिंग 120 फीसदी होनी चाहिए।’
पाटिल ने महिला प्रीमियर लीग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए मुझे एलिस पेरी, स्मृति मंधाना और हीदर नाइट जैसी दिग्गजों से काफी कुछ सीखने को मिला है।’