फिंच पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की पारी, दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराया

श्रेयस अय्यर (57 गेंद, 96 रन) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को 2017 आईपीएल के 50वें मैच में गुजरात लायंस को 2 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 57 गेंदों में 15 चौके व 2 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेलने वाले दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच की कोई अहमियत नहीं थी क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर गुजरात द्वारा मिले 196 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही। प्रदीप सांगवान ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन (10) के डंडे बिखेर दिए। इसके बाद हाथ में चोट के कारण मैदान के बाहर जाने वाले ऋषभ पंत (4) बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर शानदार चौका मारा, लेकिन अगली गेंद पर उन्हें भाग्य का सहारा नहीं मिला। सुरेश रैना ने सटीक थ्रो मारकर पंत की पारी का पतन किया। मैच का स्कोरकार्ड और कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें करुण नायर (30) ने कुछ आक्रामक शॉट खेले और श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। जैसे ही दिल्ली का दबदबा बढ़ता दिखा तभी फॉकनर ने नायर को स्मिथ के हाथों झिलवा दिया। वहीं श्रेयस अय्यर ने एक छोर से आक्रामक शॉट खेले, जबकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। जडेजा ने मार्लोन सैमुअल्स (1) और कोरी एंडरसन (6) को सटीक थ्रो से रनआउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। कुछ देर के बाद कार्लोस ब्रैथवेट (11) का कैच धवल कुलकर्णी ने अपनी गेंद पर लिया। हालांकि, श्रेयस ने हार नहीं मानी और अकेले के दम पर पूरे मैच का रुख बदल दिया। वो दिल्ली को जीत के करीब ले आए। पैट कमिंस (14) ने भी श्रेयस का अच्छा साथ दिया और उपयोगी पारी खेली। फॉकनर की गेंद पर कमिंस ने लांग ऑन पर स्मिथ को आसान कैच थमाया। यहां लगा कि गुजरात वापसी करके जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन तभी शॉर्ट थर्डमैन पर अंकित सोनी से मिसफील्डिंग हो गई। मैच फिर पलटकर दिल्ली के पाले में चला गया। अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 9 रन की जरुरत थी। थंपी ने दूसरी गेंद पर अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अमित मिश्रा ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके मारकर दिल्ली को विजेता बनाया। यह भी पढ़ें : भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं होने से दिल दुखा है : सुरेश रैना इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन मिश्रा और मोहम्मद शमी ने ड्वेन स्मिथ (8) को रनआउट करके उसे तगड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (6) को कमिंस ने बोल्ड करके दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। युवा इशान किशन ने एक छोर पर आक्रामक पारी खेली, लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में उलझाते हुए ज़हीर खान के हाथों कैच आउट कराया। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। 56/3 के स्कोर से गुजरात को दिनेश कार्तिक (40) और आरोन फिंच (69) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करके मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। फिंच की आक्रमकता उनकी बल्लेबाजी में स्पष्ट नजर आ रही थी। उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं कार्तिक ने फिंच का बखूबी साथ निभाया और आउट होने से पहले 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। ब्रैथवेट ने एंडरसन के हाथों कैच आउट कराकर कार्तिक की पारी का अंत किया। फिंच ने फिर रविंद्र जडेजा (13*) के साथ 32 रन की साझेदारी की और फिर वो 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 39 गेंदों में 6 चौके व चार छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इसके बाद रविंद्र जडेजा और जेम्स फॉकनर (14*) ने गुजरात को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कार्लोस ब्रैथवेट को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications