क्रिकेट रिकॉर्ड: श्रेयस अय्यर ने टी20 में रचा इतिहास, ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा 

Enter caption

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 के पहले दिन नया इतिहास रच दिया। मुंबई की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों में 147 रनों की धुआंधार पारी खेली और टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज़ था, जिन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन बनाये थे।

श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 15 छक्के लगाए और यह भी एक टी20 पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के का नया रिकॉर्ड है। इस मामले में भी श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत (12, दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश, 2018) का ही रिकॉर्ड तोड़ा। हालाँकि श्रेयस अय्यर टी20 में 150 का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गए। अय्यर ने सिर्फ 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज़ है। गेल ने 2013 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा गेल ने बीपीएल 2017 में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए थे।

श्रेयस अय्यर ने इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी निभाई। टी20 क्रिकेट में तीसरे विकेट की साझेदारी का यह नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स और एबी डी विलियर्स (184*, रंगपुर राइडर्स vs ढाका डायनामाइट्स, 2019) के नाम दर्ज़ था।

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी की बदौलत 258/4 का स्कोर बनाया, जो सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links