Fans comment on Shreyas Iyer and Mohammad Kaif wife picture: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में इन दिनों काफी उथल- पुथल मची हुई है। सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि जल्द ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो सकता है। ये खबरें इस वक्त काफी हद तक सच भी लग रही हैं क्योंकि बीते शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरोंं को डिलीट भी कर दिया है। हालांकि धनश्री वर्मा ने अभी तक युजवेंद्र चहल की तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट नहीं किया है। वहीं इस वाक्ये के बाद से धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ भी शेयर नहीं किया है। इस दौरान युजवेंद्र चहल को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करते हुए देखा गया है।
तलाक की खबरों के बाद से धनश्री वर्मा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। धनश्री वर्मा के साथ- साथ भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम भी सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिल रहा है। दरअसल 2023 के दौरान धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर की कई तस्वीरें (जिम के दौरान की, रेस्टोरेंट की) सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उस दौरान धनश्री वर्मा ने अपने नाम के आगे से चहल सरनेम भी हटा दिया था। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर का अफेयर है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर की बता सकते हैं।
इसी कड़ी में श्रेयस अय्यर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल उनकी तस्वीर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और उनकी पत्नी के साथ वायरल हो रही हैं, जिसे देख फैंस श्रेयस अय्यर के मजे लेने में पीछे नहीं हैं। आपको दिखाते हैं कुछ फैंस के कमेंट।
मोहम्मद कैफ की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर श्रेयस अय्यर के लिए मजे
दरअसल मोहम्मद कैफ ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें मोहम्मद कैफ अपनी वाइफ और श्रेयस अय्यर के साथ नजर आ रहे है।
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद कैफ की वाइफ की तस्वीर देख फैंस ने अय्यर के मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि "कैफ भाई अपनी वाइफ को दूर रखो अय्यर भाई से आप इसका कारण भी जानते हो।" वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि "अय्यर को जल्दी से हटाओ।" तीसरे फैन ने कमेंट कर लिखा "कैफ तुमको डर नहीं लगता है क्या।"