श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मिली टीम में जगह! अजिंक्य रहाणे को बनाया जा सकता है कप्तान

श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान
श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान

Mumbai Probable Squad For Irani Cup : भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों का चयन ईरानी कप के लिए हो सकता है। अभी तक मुंबई की टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के चुने जाने की पूरी संभावना है। इसके अलावा यह भी खबर है कि ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी कर सकते हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था और इसी वजह से वो एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर के आने से मुंबई टीम को काफी फायदा हो सकता है। इससे गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों में टीम को काफी मजबूती प्रदान होगी। जून में शार्दुल ठाकुर के एंकल की सर्जरी हुई थी और इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब उनकी वापसी हो सकती है। उन्होंने हाल ही में केएससीए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने ईरानी कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक मंगलवार को एमसीए टीम का ऐलान कर सकती है।

श्रेयस अय्यर का चयन बांग्लादेश सीरीज के लिए नहीं हुआ था

वहीं श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो बांग्लादेश सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था। हालांकि अय्यर इस दौरान दलीप ट्रॉफी में खेल रहे थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने कुछ एक बड़ी पारियां खेली थीं लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर का चयन बांग्लादेश टेस्ट के दौरान नहीं किया गया है। हालांकि अब वो ईरानी कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

वहीं अजिंक्य रहाणे भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अब इंडिया की टेस्ट टीम में मौके नहीं मिलते हैं। मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जता रहा है। हालांकि रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए जरूर नजर आएंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now