'किसी को मेरे ऊपर भरोसा ही नहीं था...,'श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मामले पर आया बयान

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Shreyas Iyer on his Back Injury : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने बैक इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे थे। उन्होंने इसी वजह से लंबे फॉर्मेट के मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन किसी को उनकी बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा था।

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल इंजरी के बाद एशिया कप में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप भी खेला था। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मुकाबलों में उनका चयन हुआ। इसके बाद बाकी बचे तीन मैचों के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था। उस समय खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर बैक स्पैज्म से जूझ रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनका सेलेक्शन हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेले थे। वो नॉकआउट मैचों में खेलने के लिए आए थे लेकिन तब तक बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।

मेरी इंजरी पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था - श्रेयस अय्यर

अब आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा,

मैं लंबे प्रारूप में विश्व कप के बाद निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था। जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था। मेरा कंपटीशन खुद से ही था। जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था। हम अपनी योजनाओं और रणनीतियों को मैदान में सही से एग्जीक्यूट करना चाहते थे। हमें पता था कि अगर हमने ऐसा किया तो अच्छी स्थिति में होंगे और ठीक वैसा ही हुआ।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को लेकर ये भी खबर आई थी कि उन्होंने केकेआर के प्री-आईपीएल सीजन कैंप को ज्वॉइन किया था लेकिन मुंबई के लिए रणजी मैच खेलने के लिए नहीं गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने ये सख्त निर्देश दिया था कि कोई भी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट के ऊपर आईपीएल को प्राथमिकता ना दे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now