Shreyas Iyer Big statement on Prithvi Shaw: रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई ने फाइनल में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा और पांच विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के साथ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
श्रेयस अय्यर का पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान
अय्यर के मुताबिक शॉ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उनको अपने खेल के आचरण पर काम करने की जरूरत है। अय्यर ने शॉ के संदर्भ में बात करते हुए कहा,
मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि वह गॉड गिफ्टेड प्लेयर हैं। एक व्यक्ति के रूप में उनके पास जितनी प्रतिभा है, उतनी किसी और के पास नहीं है। यह सच है। उन्हें बस अपने काम के तरीके में सुधार करने की जरूरत है। मैंने ये चीज पहले भी कई इंटरव्यू में कही है। अगर वह ऐसा करता है, तो आप जानते हैं, उसके लिए स्काई ही लिमिट होगी। मैं उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं कर सकता। उसने बहुत क्रिकेट खेला है और सभी ने उसे इनपुट दिए हैं। आखिर में मैं यही कहूंगा कि ये उसका काम है कि चीजों को कैसे हैंडल करना है। उन्होंने इसे पहले किया भी है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने नहीं किया। उन्हें ध्यान केंद्रित करना होगा, शांत बैठना होगा और सोच-विचार करना होगा। ताकि वह खुद ही अपने मुश्किल सवालों का जवाब ढूंढ लें।
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ ने 9 पारियों में 197 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 21 चौके निकले। नागालैंड, आंध्र और विदर्भ के खिलाफ उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था।
शॉ के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं। इस दौरान चोटिल होने की वजह से भी वह क्रिकेट से दूर रहे। उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। शॉ को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे जरूर शॉ को हौसला टूटा होगा। हालांकि, अब वह घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके ही फिर से चयनकर्ताओं की नजर में आ सकते हैं।