भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को रांची टेस्ट के दौरान चोट लगी थी इसलिए उनके बैकअप के तौर पर अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। ये वही श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारत 'A' की ओर से खेलते हुए नाबाद 202 रन बनाए थे। 22 वर्षीय अय्यर 2015 के आईपीएल के बाद सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2 करोड़ 60 लाख रूपये की भारी राशि में खरीदा गया था। उस दौरान इस युवा खिलाड़ी ने 14 मैचों में 439 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया। अपने छोटे से घरेलू करियर में अय्यर सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर बने हैं। रणजी के तीन सत्रों में वे मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। अपने पहले रणजी सीजन में उन्होंने रनों का अम्बार लगाते हुए 809 रन बनाए और पहले नंबर पर पर रहे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही मुंबई सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद फाइनल में शतक लगाकर अय्यर ने मुंबई को 41वीं बार खिताब दिला दिया। पिछले वर्ष के रणजी सत्र में मुंबई को गुजरात के खिलाफ फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन अय्यर का अच्छा प्रदर्शन बरक़रार रहा। बता दें कि रांची टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग के दौरान विराट कोहली को कंधे में चोट लगी थी। हालांकि उनकी चोट को अधिक गंभीर नहीं माना गया लेकिन वे वापस मैदान में फील्डिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ही आए थे। उल्लेखनीय है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों में पुणे में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने, वहीँ बेंगलुरु में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत ने जीता है। रांची में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं तथा 25 से 29 मार्च तक खेला जाने वाला चौथा और आखिरी मैच निर्णायक की भूमिका निभाएगा।