भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को फाइनल में हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्ज़ा किया, श्रेयस अय्यर का बेहतरीन शतक

भारत 'ए' ने प्रिटोरिया में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका 'ए' को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 267 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर के बेहतरीन शतक की मदद से 47वें ओवर में ही मैच जीत लिया। फरहान बेहरदीन ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से 101 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वो बेकार गई। सीरीज में 307 रन बनाने वाले भारत 'ए' के कप्तान मनीष पांडे को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 32 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान खया जोंडो ने फरहान बेहरदीन के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने फिर वापसी करते हुए 28वें ओवर में मेजबान टीम का स्कोर 115/5 कर दिया था। यहाँ से बेहरदीन ने ड्वेन प्रिटोरियस (58) के साथ 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार ले गए। आखिरी ओवर में बेहरदीन ने अपना शतक पूरा किया और डेन पैटरसन के छक्कों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 267/7 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा सिद्धार्थ कॉल ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 20 रनों तक करुण नायर (4) और संजू सैमसन (12) पवेलियन में थे। यहाँ से श्रेयस अय्यर ने विजय शंकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की मैच जीतने वाली साझेदारी निभाई। विजय शंकर ने 72 रनों की पारी खेली। चौथे विकेट के लिए अय्यर ने कप्तान मनीष पांडे (32) के साथ अविजित 109 रन जोड़े और खुद 131 गेंदों में 140 (11 चौके, 4 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। जूनियर डाला ने 2 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अब 12 अगस्त से दो चार-दिवसीय टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 267/7 (फरहान बेहरदीन 101*, शार्दुल ठाकुर 3/52) भारत ए: 270/3 (श्रेयस अय्यर 140*, विजय शंकर 72)