ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अय्यर की काफी तारीफ की और कहा कि वो भविष्य में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान भी बन सकते हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने श्रेयस अय्यर को लेकर ये बयान दिया। हॉग के मुताबिक इंजरी से वापसी के बावजूद आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा और अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जो बातें कही उससे पता चलता है कि उनका विजन कितना बेहतरीन है।
श्रेयस अय्यर की सोच गेम के प्रति काफी जबरदस्त है - ब्रैड हॉग
उन्होंने कहा "अय्यर ने इंजरी से अभी वापसी की है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया की मेन टीम में भी उनका चयन नहीं हुआ है। वो काफी दबाव में थे और इसके बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की उससे मुझे एक बात पता चलती है कि वो इंडिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने अपने गेम को लेकर प्रोसेस पर ध्यान दिया। वो ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचते हैं और केवल अपने रूटीन पर ध्यान देते हैं।"
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि इंजरी की वजह से वो बाहर हो गए और फिर ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया गया। इसके बावजूद उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेली।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि कप्तानी जाने की वजह से मेरी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैं अब भी उतने ही फोकस के साथ खेल रहा हूं। जब मुझे कप्तानी मिली थी तो मेरा माइंडसेट अलग था। मेरा डिसीजन लेने का फैसला और टेंपरामेंट काफी शानदार था।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले।