श्रेयस अय्यर आरसीबी या केकेआर के अगले कप्तान बन सकते हैं, पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी

श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल के अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बन सकते हैं।

श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उन्होंने काफी सफलता भी दिलाई थी। हालांकि आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है और ऐसे में अब श्रेयस अय्यर ऑक्शन का हिस्सा होंगे। उन्हें मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है।

श्रेयस अय्यर सबसे महंगे प्लेयर होंगे - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रेयस अय्यर को ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खरीद सकती है और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,

मेरे हिसाब से सबसे महंगे प्लेयर श्रेयस अय्यर होंगे। मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में इशान किशन नहीं हैं और इसीलिए मेरे हिसाब से श्रेयस अय्यर सबसे महंगे प्लेयर साबित होंगे। अगर इशान किशन भी लिस्ट में होते तो फिर मुकाबला रोचक होता। अब अय्यर के लिए खुलकर पैसे खर्च किए जाएंगे और इशान किशन के लिए रिजर्व करके रखा जाएगा। श्रेयस अय्यर केकेआर या आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पंजाब किंग्स की टीम उन्हें खरीदेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल में दस फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद के बीच भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

आगामी ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस के लिए 48 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। वहीं 20 खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है, जबकि 34 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये वाले बेस प्राइस की लिस्ट में हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता