इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो सकता है प्रमुख भारतीय खिलाड़ी, बड़ा कारण आया सामने

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
India v England - 2nd Test Match: Day Four

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के बचे हुए तीन मैचों से प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो सकते हैं। इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर का इन तीनों ही मुकाबलों में खेलना काफी मुश्किल है और ये इंडियन टीम के लिए एक और बड़ा झटका है। श्रेयस अय्यर भले ही खराब फॉर्म में थे लेकिन इसके बावजूद उनके जैसे अनुभवी बल्लेबाज की कमी टीम को खल सकती है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए ने श्रेयस अय्यर के फिटनेस को लेकर बीसीसीआई को एक लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अय्यर की इंजरी के बारे में बताया है। अभी तक तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि अय्यर की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।

श्रेयस अय्यर लगातार इंजरी से परेशान रहे हैं

श्रेयस अय्यर के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले 12 महीने से उनके साथ यही हो रहा है। वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी और इसी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी वजह से वो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे और एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी की थी।

भारतीय टीम इस पूरी सीरीज में इंजरी से जूझ रही है। मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी फिटनेस की समस्या की वजह से ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद बाहर हो गए थे। विराट कोहली भी पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे और उनके बचे हुए मैचों में भी खेलने की उम्मीद कम ही है। इससे पहले ये भी खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह को भी तीसरे टेस्ट मैच से रेस्ट दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now