नंबर 4 पर अब मेरा स्थान पक्का हो गया है- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 पर अब उनका स्थान पक्का हो गया है। श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं नंबर 4 पर काफी समय से बल्लेबाजी कर रहा हूं और अब इसमें कोई शक ही नहीं है कि उस स्थान पर अब मेरी जगह सुश्चित हो गई है। उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली का उन्हें पूरा सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से वो इतने सफल हो पाए।

श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा-

'अगर आप भारत के लिए उस स्थान पर एक साल से खेल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इसके बारे में और कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए। ऐसे में जब नंबर 4 को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे थे, तो उस वक्त उस पोजिशन पर बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की करना काफी संतोषजनक है। लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो फिर किसी भी पोजिशन पर खेलने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि जरुरत के हिसाब से मैं किसी भी स्थान पर खेल सकता हूं।'

ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली को सभी युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया

श्रेयय अय्यर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की भी काफी तारीफ की और कहा कि वो युवा खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल हैं।

'जब विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हैं या फिर उनकी तारीफ करते हैं तो ये काफी अलग फीलिंग होती है। वो सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल हैं। जब भी वो मैदान में जाते हैं तो ऐसा लगता है कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वो कभी थकते नहीं हैं, एक शेर की तरह हमेशा उनके अंदर जोश और जज्बा होता है। जब वो मैदान में आते हैं तो एक अलग ही बॉडी लैंग्वेज देखने को मिलती है, ये चीज उनसे सीखने लायक है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम काफी लंबे समय से नंबर 4 के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज की तलाश कर रही थी। इस स्थान पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया लेकिन कोई टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। अब पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर आजमाया जा रहा है और उन्होंने कई बेहतरीन पारियां इस पोजिशन पर खेली हैं।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैचों की लिस्ट और उनके परिणाम

Quick Links