Shreyas Iyer Flop Performance In Irani Cup : भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जबरदस्त जीत हासिल की थी। इसके बाद अब भारत को अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। वहीं दूसरी तरफ से डोमेस्टिक के भी मुकाबले हो रहे हैं। पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन हुआ और उसके बाद ईरानी कप का मुकाबला खेला गया।
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने पहली पारी में तो अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरी पारी में 12 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में भी ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे और ईरानी कप में भी वो सिर्फ एक ही पारी में रन बना सके। ऐसे में उनके अब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में वापसी हुई मुश्किल
श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो दलीप ट्रॉफी के तीनों ही राउंड में वो फ्लॉप रहे थे। उनसे एक भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली थी और इसी वजह से एक बयान भी सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय चयनकर्ता उनसे खुश नहीं हैं। इसी वजह से उनका चयन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं हुआ था। हालांकि ईरानी कप के जरिए वो वापसी की दावेदारी पेश कर सकते थे। अगर श्रेयस अय्यर ईरानी कप की दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलते, या फिर किसी एक पारी में 150 या 120-130 रन बनाते तो फिर उनकी वापसी की उम्मीद बनी रहती। हालांकि पहली पारी में 57 रन बनाने के बाद अय्यर दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हो गए। इससे लगता नहीं है कि उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबले काफी अहम हैं।