चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच श्रेयस अय्यर ने दिखाया बड़ा दिल, तोहफे में दी कीमती चीज; जानें किसे मिला स्टार बल्लेबाज से गिफ्ट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Photo Credit_Getty)

Shreyas Iyer special gift to Net Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप मैच के लिए तैयारी में जुटी है। टीम इंडिया को रविवार को अपना अंतिम ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। दुबई में 2 मार्च को होने वाले इस मैच के लिए तैयारी में जुटे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक नेट बॉलर का दिन बना दिया।

Ad

श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार, 28 फरवरी को नेट प्रैक्टिस के दौरान एक नेट बॉलर को खास तोहफा दिया। भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान भारतीय मूल के जसकिरन सिंह को एक जोड़ी नए जूते भेंट किए। श्रेयस अय्यर ने इस नेट बॉलर को लेकर जो बड़ा दिल दिखाया, वो वाकई में एक बहुत ही बड़ा और तारीफ करने वाला काम है।

नेट बॉलर को अय्यर ने गिफ्ट किए जूते

टीम इंडिया शुक्रवार को प्रैक्टिस कर रही थी। इसी दौरान जसकिरन सिंह फील्डिंग कर रहे थे। इस चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका अदा कर रहे जसकिरन के पास श्रेयस अय्यर पहुंचे और उन्हें एक जोड़ी नए जूते उपहार में दिए, जिसके बाद जसकिरन सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्होंने इस बारे में बात की।

Ad

श्रेयस अय्यर से मिले इस तोहफे को लेकर जसकिरन सिंह ने पीटीआई के साथ बात की। उन्होंने कहा,

"श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा 'तुम्हारा शू साइज क्या है?' मैंने कहा 10, और फिर उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है और उन्होंने मुझे ये स्पाइक्स (जूते) दिए। यह वाकई बहुत मायने रखता है।"

जसकिरन टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज से मिले तोहफे को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने इस पल को अपने लिए बहुत ही खास बताया है। उन्होंने आगे कहा,

"मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी नेट बॉलिंग टीम का हिस्सा हूं। आज मेरे जीवन का ऐसा ही एक खास पल था। श्रेयस अय्यर से ये स्पाइक्स प्राप्त किए। इस टूर्नामेंट में, मैंने उनके (टीम इंडिया) लिए फील्डिंग की है, लेकिन उनके लिए गेंदबाजी करने के अवसर का इंतजार कर रहा था। मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की है। वह सचमुच एक अच्छा अनुभव था। और फिर यह, श्रेयस भाई की ओर से आना बहुत मायने रखता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications