श्रेयस अय्यर के डेब्यू टेस्ट शतक को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया (Photo Credit - BCCI)
श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया (Photo Credit - BCCI)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही शतक जड़ दिया है। उन्होंने कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने वाले वो 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक लगाया और इसके साथ ही वो डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए और शुरूआत में थोड़ा समय लेने के बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की।

श्रेयस अय्यर के शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

श्रेयस अय्यर के इस शतक को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने श्रेयस अय्यर के पारी की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "दबाव में खेली गई एक बेहतरीन पारी। श्रेयस अय्यर ने काफी मैच्योरिटी दिखाई और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बने।"

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी अय्यर के शतकीय पारी की तारीफ की। उन्होंने लिखा "इंजरी के बाद इतने बेहतरीन तरीके से टॉप लेवल क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है। अगर आप श्रेयस अय्यर हैं तभी ऐसा कर सकते हैं।"

प्रज्ञान ओझा ने भी श्रेयस अय्यर के इंजरी का उदाहरण देते हुए उनके पारी की काफी तारीफ की।

वसीम जाफर ने अनोखे अंदाज में श्रेयस अय्यर के शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी।

Quick Links