श्रेयस अय्यर को किया गया टीम में शामिल, बीसीसीआई का बड़ा फैसला

India v England - 2nd T20 International
श्रेयस अय्यर को विशेष अनुमति से टीम में जगह मिली है

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट में वापस आ गए हैं। मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अय्यर मुंबई के लिए खेलते हुए नज़र आएँगे। मुंबई का अगला मैच राजस्थान के खिलाफ राजकोट में होना है। अय्यर इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त थे।

हालांकि अय्यर टीम के अनौपचारिक 16वें सदस्य हैं। उनको टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से विशेष अनुमति ली गई है। बोर्ड ने मुंबई क्रिकेट संघ को कहा है कि टीम में 16 खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन डगआउट में सिर्फ 15 खिलाड़ी हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह आए सूर्यांश शेगडे अब सोलहवें सदस्य होंगे और डग आउट से बाहर बैठेंगे। अय्यर डगआउट में रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज के बाद अय्यर ने देर से टीम में शामिल होने की अनुमति मांगी। उन्हें मूल रूप से टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था और उन्हें भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करनी थी। बाद में योजनाएं बदल गईं और अय्यर ऑस्ट्रेलिया नहीं गए। उनके पास मुंबई के लिए खेलने का मौका था और अनुमति मिलने पर अब यह संभव होता दिख रहा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक खेले गए 4 राउंड में मुंबई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया है। मुंबई ने अब तक खेले गए चारों मैचों में जीत के साथ 16 अंक हासिल किये हैं। अहम बात यह भी है कि टॉप नेट रन रेट के साथ मुंबई की टीम तालिका में टॉप पर है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma