दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। श्रेयस अय्यर लीडरशिप रोल निभाना चाहते हैं और इसी वजह से वो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर किसी दूसरी टीम में संभावनाएं तलाश सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2018 के मध्य में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था। गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और उसके बाद अय्यर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। उनकी कप्तानी में दिल्ली का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। वो अपनी टीम को पहले प्लेऑफ तक लेकर गए और उसके बाद आईपीएल 2020 में फाइनल तक भी पहुंचाया।
हालांकि आईपीएल 2021 के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए और उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया गया। पंत की कप्तानी में भी दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा और टीम ने एक बार फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
श्रेयस अय्यर लीडरशिप की भूमिका निभाना चाहते हैं - रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी अब ऋषभ पंत को कप्तानी से हटाना नहीं चाहती है और इसी वजह से अय्यर टीम का साथ छोड़कर ऑक्शन में जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर लीडरशिप की भूमिका निभाना चाहते हैं और उसी वजह से वो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं।
दरअसल आईपीएल के अगले सीजन से दो और नई टीमें भी आ रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अगले आईपीएल का हिस्सा होंगी। इसी वजह से कई सारी टीमों को नए कप्तान की जरूरत है। विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद आरसीबी को भी कप्तान की जरूरत है और श्रेयस अय्यर को किसी ना किसी टीम में मौका जरूर मिल सकता है। इसके अलावा पंजाब किंग्स भी अपनी कप्तानी में बदलाव कर सकती है।