Mumbai Squad Announced For Irani Cup : ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अंजिक्य रहाणे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता और इसी वजह से ईरानी कप के लिए रहाणे को एक बार फिर मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, मुशीर खान और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा शम्स मुलानी और तनुष कोटियान जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।
मुंबई टीम में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का चयन हुआ है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। मुशीर खान की अगर बात करें तो वो दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट मिला-जुला रहा था। उन्होंने इंडिया बी की तरफ से खेलते 181 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसी वजह से उनका चयन मुंबई की टीम में हुआ है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी चुने गए हैं, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कप्तानी की थी। श्रेयस अय्यर के लिए दलीप ट्रॉफी का टूर्नामेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया था। वो ज्यादा बड़ी पारी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी नहीं किया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि अय्यर का प्रदर्शन मुंबई के लिए ईरानी कप में कैसा रहता है। वो यहां पर दमदार खेल दिखाकर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
ईरानी कप के लिए मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, हार्दिक तैमोर, सिद्धांत अधात्रो, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रोयस्टन डायस।
आपको बता दें कि इंजरी के बाद शार्दुल ठाकुर भी वापसी कर रहे हैं। वो इंजरी की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे थे लेकिन अब खेलते हुए दिखाई देंगे।