श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में अपनी सफलता का राज बताया

श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली थी
श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली थी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी में अपनी सफलता का राज बताया है। श्रेयस अय्यर के मुताबिक वो सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान देते हैं और बॉल को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलते हैं। अय्यर ने ये बयान इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले से पूर्व दिया है।

श्रेयस अय्यर ने कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मुकाबले में ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ दिया था और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। हालांकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में वो गेंद को हवा में मार बैठे थे और बाल-बाल बचे थे।

मैं हर एक बॉल को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलता हूं - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के मुताबिक वो हर बॉल को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा,

मैं हमेशा स्पष्ट दिमाग के साथ मैदान में उतरता हूं। जब आप बल्लेबाजी कर रहे हों तो फिर कई चीजें आपके दिमाग में नहीं आनी चाहिए। गेंद होने से पहले आप अपने शॉट को प्लान नहीं कर सकते हैं। मैं हर एक गेंद को उसके मेरिट के हिसाब से ट्रीट करता हूं और सारे फॉर्मेट्स में उसी हिसाब से खेलता हूं। आप जरूर अपना पहला रन जितना जल्द हो सके बनाना चाहते हैं लेकिन मैं हमेशा अपने शॉट्स पर विश्वास रखता हूं।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 26 दिसंबर से होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट से इस टूर की शुरूआत होगी और इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहले टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना पूरी है। एक बार फिर उनसे उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment