Shreyas Iyer Poor Form Continue : भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी के भी मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भी खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और अवेश खान जैसे इंडिया खेल चुके प्लेयर दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है। वो एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं।
इंडिया बी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी 2024 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान इंडिया डी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम की शुरूआत अच्छी रही। देवदत्त पडीक्कल और श्रीकर भरत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान पडीक्कल ने 95 गेंद पर 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए। जबकि श्रीकर भरत ने 105 गेंद पर 9 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रिकी भुई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी वो इस बार भी फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। श्रेयस अय्यर इससे पहले दूसरे राउंड में भी शून्य पर आउट हुए थे और यहां पर भी वो एक भी रन नहीं बना पाए। इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें युवा गेंदबाज राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।
श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी के अब तक तीनों ही राउंड में फ्लॉप रहे हैं। उनसे एक भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है और इसी वजह से हाल ही में एक बयान भी सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय चयनकर्ता उनसे खुश नहीं हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी अब और भी मुश्किल हो गई है।