अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से ड्रॉप होने वाले श्रेयस अय्यर को प्रमुख टीम में किया गया शामिल, बड़े टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर 

(Photo Courtesy: AFP)
(Photo Courtesy: AFP)

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG) के लिए टीम में जगह नहीं मिली। इस वजह से अय्यर ने अब घरेलू क्रिकेट का रूख किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन (Ranji Trophy 2023-24) में आंध्रा प्रदेश के खिलाफ 12 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

श्रेयस अय्यर का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा था। वह चार पारियों में सिर्फ 41 रन बना पाए थे। इसी महीने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। शायद, यही वजह है कि अय्यर घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी लय में वापसी करना चाहते हों। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने काफी समय से मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला था। उन्होंने आखिरी बार 2018 में अपनी घरेलू टीम का लाल गेंद के क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था।

वहीं, मुंबई की बात करें तो टीम ने मौजूदा रणजी सीजन की जीत के साथ शुरुआत की और अपने पहले मैच में बिहार को एक पारी व 51 रनों के अंतर से हराया। पहले मैच में ना खेलने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे। हालाँकि, इस मैच के लिए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और बल्लेबाज सरफ़राज़ खान उपलब्ध नहीं होंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय वार्म-अप और चार दिवसीय मुकाबले के लिए भारत ए के स्क्वाड में चुना गया है।

आंध्रा प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई का स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस , सिल्वेस्टर डिसूजा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now