श्रेयस अय्यर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदों को लगा झटका, बल्ले से रहे फ्लॉप

Neeraj
Australia Tour of India Training Session - Source: Getty
श्रेयस अय्यर ट्रेनिंग सेशन के दौरान

Shreyas Iyer performance in Buchi Babu Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ब्रेक पर है और अब अगले महीने बांग्लादेश एक खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक्शन में दिखेगी। हालांकि, सीरीज के लिए स्क्वाड को चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए एक कड़ी चुनौती होगी। यही वजह है कि बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को स्क्वाड का ऐलान करने से पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका दिया है।

श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और इशान किशन जैसे कई कई प्रमुख खिलाड़ी इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं। अय्यर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम है, लेकिन वह पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं।

दरअसल, TNCA XI के खिलाफ खेलते हुए अय्यर मुंबई की पहली पारी में सिर्फ 2 रन ही बना पाए। घरेलू टूर्नामेंट में भी अय्यर का खराब फॉर्म जारी है, जिससे उनके फैंस को भी निराशा हुई है। टूर्नामेंट में आगे भी अगर उनका फॉर्म ऐसा ही रहा, तो उनकी भारत की टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है।

बुची बाबू टूर्नामेंट के अलावा अय्यर समेत कई अन्य भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के पहले राउंड में 4 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी है। अय्यर की ग्रुप डी टीम की अगुआई करते नजर आएंगे।

लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर

बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक समय में भारत की टेस्ट टीम के प्रमुख सदस्य थे, लेकिन 2024 की शुरुआत के बड़ा वह अपनी जगह गंवा बैठे थे और तब से टीम से बाहर चल रहे हैं। भविष्य में भारत को बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जिसके लिए अय्यर जरूर टीम में जगह बनाना चाह रहे होंगे।

उनके अलावा ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी रेस में बरकरार हैं। घरेलू टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा इनाम मिलना तय है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आगे अय्यर के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now