टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो जारी, बांग्लादेश सीरीज में सरफराज खान की लग सकती है लॉटरी

सरफराज खान शॉट खेलते हुए (Pc: X@SudhirA24362887)
सरफराज खान शॉट खेलते हुए (Pc: X@SudhirA24362887)

Shreyas Iyer Poor Form Continues in Buchi Babu Tournament: भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान एक्शन में दिखी थी और उसके बाद टीम को करीब डेढ़ महीने का ब्रेक मिला है। इस दौरान टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में भी खेल रहे हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी भारत की टेस्ट स्क्वाड में जगह हासिल करना चाहते हैं, इनमें श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर है।

हालांकि, अय्यर का फ्लॉप शो घरेलू टूर्नामेंट में भी जारी है। बुची बाबू टूर्नामेंट में अय्यर मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। TNCA XI के खिलाफ हो रहे मुकाबले में पहली पारी में अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उम्मीद थी कि उनके बल्ले से रन निकलेंगे, लेकिन वह सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। आर साई किशोर ने उन्हें अपना शिकार बनाया था।

अय्यर के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते लग सकती है सरफराज खान की लॉटरी

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पर चयनकर्तओं की भी नजर होगी। अगर उनके बल्ले से इसी तरह घरेलू क्रिकेट में रन नहीं निकले तो उनका पत्ता टेस्ट टीम से परमानेंट कट जाएगा। अय्यर 2024 की शुरुआत से टेस्ट टीम से अपनी फ्लॉप प्रदर्शन के चलते बाहर हैं।

टीम मैनेजमेंट के पास भी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। अय्यर का पत्ता कटने के बाद युवा बल्लेबाज सरफराज खान की लॉटरी लग सकती है, जिन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया था और 3 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे।

टीम इंडिया अब अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। चयनकर्ता सरफराज के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज का बल्ला चल जाता है, तो वह टेस्ट टीम में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications