India B vs India D Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा राउंड जारी है और शनिवार के खेल के बाद, पांचवें मैच में इंडिया डी ने इंडिया बी के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन इंडिया बी की पहली पारी 282 पर सिमट गई। इसके बाद, इंडिया डी के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी तेजी से रन बटोरे इसी वजह से स्टंप्स के समय तक सिर्फ 44 ओवर में टीम ने 244/5 का स्कोर बना लिया था और कुल बढ़त 311 रन की हो गई थी। रिकी भुई 90 और आकाश सेनगुप्ता 28 रन बनाकर नाबाद थे।
वॉशिंगटन सुंदर ने अकेले किया संघर्ष
दूसरे दिन के स्कोर 210/6 से इंडिया बी की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर की थी, जिन्होंने इसे पूरी तरह से निभाया। सुंदर को दूसरे छोर से खास योगदान नहीं मिला लेकिन वह अकेले ही एक छोर से रन बनाते गए। उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक की तरफ अग्रसर दिख रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुंदर टीम की पारी के अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए और उनकी पारी 87 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, निचले क्रम से राहुल चाहर ने 9 रन का योगदान दिया, जबकि नवदीप सैनी ने 7 और मोहित अवस्थी ने 8 रन बनाए। इंडिया डी की तरफ से सौरभ कुमार ने उम्दा गेंदबाजी की और उन्होंने पारी में पांच विकेट झटके।
ख़राब शुरुआत के बाद इंडिया डी ने किया काउंटर अटैक
दूसरी पारी खेलते हुए इंडिया डी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 18 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इस दौरान देवदत्त पडीक्कल 3 और श्रीकर भरत 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निशांत सिंधु ने 5 रन बनाए। यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने आक्रामक रूख अपनाया और तेजतर्रार अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 40 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। उनके बाद, संजू सैमसन ने 53 गेंद पर 45 रन बनाए। रिकी भुई ने भी तेजी से रन बटोरे और 87 गेंद पर 90 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, उनके साथ 68 गेंद पर 28 रन बनाकर आकाश सेनगुप्ता डटे हुए थे। इंडिया बी के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।