WTC फाइनल को लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर, लिया है बड़ा फैसला 

श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं
श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। उनको यह इंजरी अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान आई थी। अपनी इंजरी की समस्या के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सर्जरी के विकल्प को टाल दिया है और नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रीटमेंट ले रहे हैं। उन्हें गुरुवार को एक इंजेक्शन भी लगेगा और इसके बाद उनका आंकलन किया जायेगा कि उन्हें कितने दिन वहां रुकना होगा।

Ad

श्रेयस अय्यर जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अभी सर्जरी नहीं कराने का फैसला लिया है। अगर उन्होंने सर्जरी कराई तो फिर उन्हें पांच से छह महीने तक मैदान से दूर रहना होगा।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज के एक करीबी सोर्स ने बताया,

उन्होंने विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है। सभी एक ही बात पर सहमत हैं कि ऑपरेशन को स्थगित किया जा सकता है। वह विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेंगे।

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि वह आगामी सीजन के किसी चरण में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। मंगलवार को टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा,

श्रेयस की अनुपस्थिति से अंतर पैदा होगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापस आ जाएंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा।

IPL 2023 में नितीश राणा करेंगे केकेआर की कप्तानी

आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी को देखते हुए केकेआर ने टीम के प्रमुख बल्लेबाज नितीश राणा को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। राणा को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली का सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में नेतृत्व कर चुके हैं और उसी अनुभव का आईपीएल में इस्तेमाल करना चाहेंगे। देखना होगा कि श्रेयस के बिना टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications