IPL 2020: केकेआर के खिलाफ हार को लेकर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreys Iyer) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का बयान आया है। श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमें शुरू में और आक्रामक होना चाहिए था। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने सुनील नारेन की बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि हमें जो शुरुआत मिली, उसे देखते हुए हम उन पर और दबाव डाल सकते थे। हम और आक्रमक कर सकते थे लेकिन जिस तरह सुनील नारेन बीच में आए, उन्होंने मोमेंटम उनकी तरह धकेल दिया। मुझे लगता है यही पॉइंट बदलाव वाला था। ऐसा नहीं है कि हम सही गेंदबाजी नहीं कर रहे थे या योजनाओं को अंजाम नहीं दे सकते थे लेकिन हमें और मजबूत होने की जरूरत थी।

श्रेयस अय्यर का पूरा बयान

केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने हमारे गेंदबाजों को जिस तरह से चुना, अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, यह काफी आश्चर्यजनक था। वे यह जानते थे कि किन गेंदबाजों को निशाना बनाना है। उनका शॉट चयन भी अच्छा था और वास्तव में हमें पीछे छोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह वास्तव में अहम है कि जब आप 190 से अधिक के कुल स्कोर का पीछा कर रहे हों, तो एक शानदार शुरुआत के लिए उतरें, कम से कम पहले 6 ओवर में 50 रन चाहिए। दो विकेट गंवाने से बल्लेबाज़ों पर बहुत दबाव होता है लेकिन आप इसे एक कारण के रूप में नहीं दे सकते। हमें अपने दिमाग में मजबूत होना चाहिए और स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नितीश राणा और सुनील नारेन ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बना पाई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। दिल्ली के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज ने चारों खाने चित करने का काम किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now