भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर के मुताबिक शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी को बाहर के लोगों ने काफी ज्यादा टार्गेट किया और उन्होंने ही इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया जबकि हर एक बल्लेबाज के साथ ऐसा होता रहता है।
दरअसल श्रेयस अय्यर ने जबसे अपना डेब्यू किया है उनके बारे में कहा जाता है कि वो शॉर्ट बॉल के खिलाफ ज्यादा सहज नहीं रहते हैं। कई मैचों में वो इसी तरह की गेंद पर आउट हुए हैं। गेंदबाज उनकी इस कमजोरी को जानते हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ यही गेंद डालते हैं।
बाहर के लोगों ने इस बारे में काफी ज्यादा चर्चा की - श्रेयस अय्यर
हालांकि श्रेयस अय्यर के मुताबिक बाहर के लोगों ने इसकी काफी ज्यादा चर्चा करके एक हौव्वा बना दिया। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा 'ये प्रॉब्लम केवल बाहर के लोगों ने पैदा की है। कई सारे बल्लेबाज इस तरह के फेज से गुजरते हैं और किसी विशेष तरह की गेंद पर वो आउट होते हैं। मेरे हिसाब से बाहर इस पर काफी ज्यादा शोर-शराबा हुआ। मैं उन सबको गलत साबित करना चाहता था। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो वर्तमान में रहता है और अपनी क्षमता और स्किल के हिसाब से काम करना पसंद करता है।'
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पिछले साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2022 में वनडे मैचों में 15 पारियों में 724 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 55.69 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। इसी वजह से बीसीसीआई ने वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर को साल का बेस्ट बल्लेबाज चुना। इस साल भी अय्यर उसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।