श्रेयस अय्यर मुझे शुभमन गिल की याद दिलाते हैं...एबी डीविलियर्स ने बताया चौंकाने वाला कारण

India Australia Cricket
श्रेयस अय्यर काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अय्यर की तुलना शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ की है। एबी डीविलियर्स के मुताबिक जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर उन्हें शुभमन गिल की याद आ जाती है।

श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो वो काफी समय तक इंजरी का शिकार रहे। वो चोट की वजह से आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे और सीधे एशिया कप में उन्होंने वापसी की। हालांकि एशिया कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जरूर उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 90 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं - एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में आकर जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वो काफी काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा,

मुझे श्रेयस अय्यर की बैटिंग देखते हुए काफी अच्छा लगता है। मिडिल में आकर वो जो करते हैं, वो मुझे काफी पसंद है। वो हमेशा काफी शांत रहते हैं और मुझे शुभमन गिल की याद दिलाते हैं।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर आगामी वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। मिडिल ऑर्डर में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसके अलावा शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में जबरदस्त बैटिंग कर सकते हैं। उन्होंने काफी अच्छा फॉर्म दिखाया है। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान वो बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। टीम इंडिया इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड करेगी। अगर भारत को वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो फिर इनका खेलना जरूरी हो जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment