कल रात दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स कोे 55 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की यह जीत इसलिए भी अहम थी, क्योंकि अगर वो इस मैच को हार जाते, तो उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाती। उनके लिए इस जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 10 छक्के भी शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 219 रनों का स्कोर खड़ा किया और अंत में इस मैच को 55 रनों से अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में सबको काफी हैरान तब हुई, जब टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को इस मैच में अंतिम एकादश में जगह भी नहीं मिली। गौतम ने पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद टीम की कप्तानी को छोड़ दिया था और उसके बाद हुए पहले मैच में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस बात को लेकर जब टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया, तो अय्यर ने कहा, "गौतम गंभीर को ड्रॉप करने का फैसला मेरा नहीं था। गौतम ने खुद ही बाहर बैठने का फैसला किया। उन्होंने जो भी फैसला लिया, उसको लेने में बड़ी हिम्मत चाहिए और इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।" अय्यर ने इसके अलावा जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और उनके मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दिलाई, जिससे काफी फायदा हुआ। दिल्ली की टीम की यह 7 मैचों में दूसरी ही जीत थी और अब वो अंक तालिका में 4 अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं। दिल्ली की टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें बचे लगभग सभी मैचों को जीतना होगा। हालांकि जिस तरह का खेल दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिखाया उससे उनका हौसला भी बढ़ा होगा और वो इस लय को आने वाले मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा।