श्रेयस अय्यर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया

मुंबई रणजी टीम के युवा ख़िलाड़ी श्रेयस अय्यर ने हाल ही में भारत 'ए' के लिए किये गए अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दिया है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान शांत रहकर अपना ध्यान केवल बल्लेबाजी पर लगाने की कला राहुल द्रविड़ से सीखी है और साथ ही वह अपना ध्यान मौजूदा समय पर लगाकर, भविष्य की चिंता न करते हुए अपने अच्छा प्रदर्शन करने का मनोबल भी उन्हें राहुल द्रविड़ के नेतृत्व से मिला है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के लिए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि द्रविड़ सर एक महान इन्सान हैं। भारत 'ए' टीम के मौजूदा सफलता का कारण उन्ही का नेतृत्व है। वह एक कोच के साथ एक अच्छे साथी ख़िलाड़ी भी हैं, जिनसे आप कभी भी, किसी भी प्रकार की बात कर सकते है। उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के दौरान शांत रहना और जल्दबाजी से बचना सिखाया है। उनसे सीखने के बाद मुझे पता चला कि मुझे अभी अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना जरुरी है और मुझे लगता है कि मैं भारतीय टीम में जाने के लिए केवल एक कदम दूर हूँ। श्रेयस अय्यर ने भारत 'ए' के लिए न्यूज़ीलैंड 'ए' के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछली 5 पारियों में 75 से ज्यादा के औसत से रन बनाये हैं। इस साल हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे वनडे के लिए श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के बैक-अप के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 'ए' की तरफ से खेलते हुए नाबाद 202 रनों की पारी भी खेली थी। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर, उन्होंने आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से उम्दा प्रदर्शन किया है। हाल ही में भारत 'ए' की तरफ से वह शानदार फॉर्म में हैं। श्रेयस अय्यर आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज से पहले होने वाले दो अभ्यास मैचों में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आयेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now