टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो क्यों गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। अय्यर के मुताबिक वो चाहते हैं कि मैच के दौरान गेंदबाजी करें लेकिन स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने उन्हें मना कर रखा है।
दरअसल श्रेयस अय्यर काफी समय तक इंजरी की वजह से बाहर रहे। बैक इंजरी की वजह से उन्हें कई महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था और शायद इसी वजह से उन्हें अभी गेंदबाजी करने के लिए मना किया गया है।
फिटनेस की वजह से मैं नहीं कर रहा गेंदबाजी - श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो क्यों गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
मैं गेंदबाजी तो करना चाहता हूं लेकिन स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोचों ने मना कर रखा है। उनका कहना सही है कि अभी मुझे कुछ समय तक गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए।
आपको बता दें कि भारत नें बेंगलुरू में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 37 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 154 रन ही बना पाई। मुकेश कुमार ने 3 और अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि इस सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाए।