न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे अनआधिकारिक टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 'ए' टीम का एलान किया। 5 मैचों की सीरीज के लिए दो कप्तानों का एलान किया गया है। श्रेयस अय्यर को जहां पहले तीन वनडों के लिए जहां कप्तान बनाया गया, तो ऋषभ पंत को बाकी दो मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया। इसके अलावा पहले तीन मैचों के लिए अलग टीम का एलान किया गया है, तो बाकी दो मैचों के लिए अलग टीम को चुना गया है। अय्यर साथ ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो अभ्यास मैचों में भी टीम की कप्तानी करेंगे। जोकि 22 अक्टूबर से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले तीन मैचों के लिए भारत ए की टीम: पृत्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर(कप्तान), दीपक हूडा, शुभम गिल, श्रीवत्स गोस्वामी(विकेट कीपर), शाहबाज नदीम, कर्न शर्मा, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुरस सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज और बसिल थम्पी। आखिरी दो मैचों के लिए भारत ए की टीम: प्रशांत चौपड़ा, एआर ईस्वर्ण, अंकित बावने, शुभम गिल, बाबा अपराजिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कर्न शर्मा, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुरस सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज और बसिल थम्पी। भारतीय ए टीम के सारे मैच विशाखापटनम में खेले जाएंगे और सीरीज का पहला मैच अक्टूबर 6 को खेला जाएगा, तो अंतिम मैच 15 अक्टूबर को होगा। यह दोनों ही टीमें इस समय अनआधिकारिक टेस्ट मैच का हिस्सा है, जिसमें भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड ए के पहली पारी में बनाए गए स्कोर से 149 रनों से आगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बोर्ड प्रसिडेंट इलेवन की टीम इस प्रकार है: पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, श्रेयस अय्यर(कप्तान), करूण नायर, गुरकीरत सिंह मान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), मिलिंद कुमार, शाहबाज नदीम, दीपक चाहर, धवर कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और आवेश खान। इन मैचों के जरिए पृथ्वी शॉ और आवेश खान जैसे युवा स्टार्स छोटे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं । शॉ ने हाल ही में दुलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया था।

Edited by Staff Editor