वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी बैक इंजरी की वजह से सर्जरी करानी पड़ेगी और इसके बाद वो पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अय्यर पूरे आईपीएल सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान बैक पेन की शिकायत हुई थी और वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। तभी कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद वनडे सीरीज में ना खेलें और बाद में टीम के फील्डिंग कोच ने उनके बाहर होने की पुष्टि कर दी थी। 28 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।
इससे पहले अय्यर के आईपीएल के केवल कुछ ही मैचों से बाहर होने की खबरें आई थीं लेकिन अब जो अपडेट आ रही है उसके मुताबिक अय्यर की इंजरी गहरी है और उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा। इसी वजह से वो लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।
सर्जरी की वजह से श्रेयस अय्यर 5 महीने के लिए रहेंगे बाहर - सोर्स
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने जब मुंबई में एक डॉक्टर से तीसरी बार मुलाकात की तो उन्होंने सर्जरी का सुझाव दिया। सर्जरी कराने के बाद अय्यर को कम से कम पांच महीने के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं जा सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि टीम इंडिया में उनका चयन किया जा सकता है।
टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की इंजरी से पहले ही जूझ रही थी और अब अय्यर की चोट ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।