भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से हुआ बाहर

टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय टीम (Indian Team) के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की चोट के कारण लम्बे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार वह करीबन 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका सीधा अर्थ यही है कि अय्यर अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे।

श्रेयस अय्यर का दायाँ कन्धा डिसलोकेट होने की बात सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान अय्यर के कंधे में चोट लगी थी और वह फील्डिंग से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनका स्कैन करके चोट की गहराई का पता लगाया गया। अगले एक या दो दिन में अय्यर के कंधे की सर्जरी होनी है। इसके बाद उन्हें रिकवर होने में करीब 6 सप्ताह का समय लग जाएगा। इससे वह आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे।

रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट

अय्यर के बाहर होने की खबर के बीच रोहित शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होने की जानकारी भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर कुछ सीनियर पत्रकारों के अनुसार रोहित शर्मा ठीक हैं लेकिन अय्यर को छह सप्ताह के लिए मैदान से दूर होना पड़ा है।

India v England - 1st One Day International
India v England - 1st One Day International

श्रेयस अय्यर पुणे में पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए आठवें ओवर में डाइव लगाकर एक गेंद को रोकने का प्रयास करते हुए चोटिल हुए थे। इसके बाद फिजियो उन्हें जरूरी उपचार देकर बाहर लेकर चले गए थे। स्कैन की रिपोर्ट आने पर उनकी चोट की गम्भीरता के बारे में पता चला है। उनसे पहले रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान मार्क वुड की एक तेज गेंद कोहनी में लगी थी। इसके बाद वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग करते हुए देखा गया था। टीम इंडिया ने मैच को 66 रन से जीता था।

Quick Links