एशिया कप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से फिट हैं। टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट बताया था और अय्यर ने इस चीज को साबित भी किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में 199 रनों की पारी खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित की थी।
श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण अप्रैल से ही मैदान से दूर हैं। उन्होंने मई में लंदन में सर्जरी कराई थी और इसी वजह से वो आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके थे। सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो पाएंगे लेकिन एशिया कप टीम में शामिल किए जाने के बाद ये तय हो गया है कि अय्यर अब फिट हैं।
श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बैटिंग के अलावा 50 ओवर फील्डिंग भी की - सोर्स
खबरों के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने एनसीए में एक प्रैक्टिस मैच खेला और इस दौरान उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। यही वजह रही कि सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए उनका चयन भारतीय टीम में किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने इस प्रैक्टिस मैच में 199 रन जड़ दिए और अपनी फिटनेस साबित की। एक सोर्स ने बताया,
श्रेयस अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 199 रन बनाए। उन्होंने सेलेक्टर्स को भरोसा दिलाया कि वो पूरी तरह से मैच फिट हैं। इसके अलावा पूरे 50 ओवर तक श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग भी की। बेंगलुरु में क्रिकेट एकेडमी में 3-4 दिन पहले ही ये मैच हुआ था। पिछले दो महीने से श्रेयस अय्यर एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं।