Shreyas Iyer smashed hundred in 50 balls: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है लेकिन इसके लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का सिलसिला विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट से शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे स्टार प्लेयर खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं या फिर जगह बनाने की दावेदारी में हैं। श्रेयस अय्यर भी विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और वह मुंबई के कप्तान हैं। अय्यर ने टूर्नामेंट का जबरदस्त तरीके से आगाज किया है और उन्होंने अपनी टीम के पहले ही मैच में जबरदस्त शतक जड़ दिया है। श्रेयस ने कर्नाटक के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर अंत तक नाबाद रहे और 55 गेंदों में 114 रन की नाबाद पारी खेली।
(अपडेट जारी है)