Shreyas Iyer recorded his highest first score: भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा चुके श्रेयस अय्यर ने दमदार वापसी की हुंकार भर दी है। श्रेयस ने टीम इंडिया से ड्रॉप होते ही रणजी ट्रॉफी का रूख किया और वहां अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। श्रेयस ने लगातार दो मुकाबलों में शतक जड़ दिया है और ओडिशा के खिलाफ तो उन्होंने अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। अय्यर ने बेहतरीन अंदाज में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपने फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया।
श्रेयस अय्यर ने दिखाई अपनी क्लास
इस युवा बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ जारी मैच के पहले दिन ही धमाल मचा दिया था और 150 से ज्यादा का स्कोर बनाकर नाबाद लौटे थे। अपनी लय को उन्होंने दूसरे दिन भी बरकरार रखा और दोहरा शतक बनाने के बाद ही आउट हुए। श्रेयस ने 228 गेंदों में 233 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 9 बेहतरीन शतक भी लगाए। श्रेयस ने पिछले मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की पारी खेली थी। इस तरह से अब उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया में जल्द ही वापसी भी हो सकती है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए तगड़ी डिमांड
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। अय्यर और केकेआर के बीच आपसी तालमेल नहीं हुआ और इसी वजह से दोनों ने अपना नाता तोड़ लिया। अय्यर के मेगा ऑक्शन में आने से कई टीमों की नजर उनके ऊपर है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ पंजाब किंग्स का नाम भी शामिल है। इन तीनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है। वहीं डीसी और पीबीकेएस को कप्तान के साथ-साथ एक प्रमुख भारतीय बल्लेबाज भी चाहिए। ऐसे में श्रेयस के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिले तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। अब देखना होगा कि उन्हें खरीदने के लिए कितनी कीमत टीमों को चुकानी पड़ेगी।