Shreyas Iyer first hundred in first class after 3 years: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मुंबई का सामना महाराष्ट्र से हो रहा है। इस मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया है। यह पिछले तीन सालों में अय्यर का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पहला शतक है। साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे अय्यर के लिए राहत की बात है। उन्होंने इससे पहले अपना अंतिम फर्स्ट-क्लास शतक नवंबर 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए लगाया था। अय्यर शतक जमाने के बाद 142 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
अय्यर ने जड़ा शानदार शतक
123/3 के स्कोर पर क्रीज पर आने वाले अय्यर ने चौथे विकेट के लिए आयुष म्हात्रे का अच्छा साथ दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 200 रनों की मजबूत साझेदारी हुई जिसका अंत आयुष के 176 रन बनाकर आउट होने के बाद हुआ। हालांकि, अय्यर दूसरे छोर पर जमे रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। अय्यर ने अपनी 142 रन की पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही अय्यर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए।
सूर्या और शॉ हुए फ्लॉप
हालांकि, सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए हैं। लंच के तुरंत बाद सूर्यकुमार केवल सात रन बनाकर आउट हो गए हैं। लंच के दौरान सूर्या सात रनों पर नाबाद थे और दोबारा खेल शुरू होने पर वह अपनी तीसरी गेंद पर ही चलते बने। हालांकि, इसके बावजूद अन्य बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मुंबई की टीम फिलहाल अच्छी स्थिति में दिख रही है। पहली पारी में मुंबई ने 441 का स्कोर बनाया और उसने 315 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के पहले दिन पृथ्वी शॉ भी केवल एक रन बनाकर ही आउट हो गए थे। शॉ पिछले छह फर्स्ट-क्लास मैचों से लगातार फेल ही होते आ रहे हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में शॉ के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकला है। ईरानी ट्रॉफी में खेली गई 76 रनों की पारी के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 34 का है जो उन्होंने काउंटी क्रिकेट में बनाया था।