Shreyas Iyer gym workout video: भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बाग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा अय्यर को ईशान किशन के साथ साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई मगर वह अपनी जगह को बरकरार नहीं रख पाए और ना ही उन्हे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस मिला। इसी कड़ी में भारतीय बल्लेबाज ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक खास वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में वह हार्ड वर्कआउट करते दिखे लेकिन इसका कैप्शन काफी कुछ बयां कर रहा था।
श्रेयस अय्यर ने अपने इस नए वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा कि Can’t replace hard work। यानी उनका साफ तौर पर कहना था कि अगर आप जीत तोड़ मेहनत या कड़ा परिश्रम करेंगे तो उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है। अब उनके इस कैप्शन का अर्थ निकलकर जो सामने आ रहा है, उससे ऐसी अटकलें भी लग सकती हैं कि वह कहीं इशारों-इशारों में बीसीसीआई की ओर निशाना तो नहीं साध रहे थे।
सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में भारत की टेस्ट और टी20 दोनों टीमों से बाहर हैं, जबकि वनडे का एक भी मुकाबला इस साल नहीं होना है। यानी अब वह टीम इंडिया की मौजूदा सेलेक्शन कमेटी की पसंद शायद नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया।
हाल ही में आयोजित हुई दलीप ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से खास कमाल देखने को नहीं मिला था। अय्यर ने इंडिया D के लिए खेलते हुए छह पारियों में महज 154 रन ही बनाए थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से तीन पारियों में सिर्फ 38 रन निकले थे। यानी कुल मिलाकर अय्यर का फॉर्म ही उनके लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ, जिसके कारण ही वह सिलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए गए।
श्रेयस अय्यर का करियर रिकॉर्ड
अय्यर ने इस साल भारत के लिए अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा वह लगातार टीम इंडिया से बाहर हैं। अगर उनके करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 14 टेस्ट 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में अय्यर के नाम पांच अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 811 रन, वनडे में 5 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 2421 रन और टी20 इंटरनेशनल में आठ अर्धशतक के साथ 1104 रन दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में भी अय्यर ने 115 मैच खेलते हुए 3127 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम चैंपियन भी बनी थी।