श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसे मिले तीसरे नंबर पर मौका ? अश्विन ने दिया जवाब

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में से किसे तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिले, इसको लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिलना चाहिए और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर ही बैटिंग के लिए आएं।

Ad

न्यूजीलैंड टूर के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर के लिए सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर, उमरान मलिक, संजू सैमसन, इशान किशन जैसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर के आने से नंबर तीन के पोजिशन के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी कड़ी टक्कर हो सकती है।

श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आना चाहिए - अश्विन

हालांकि अश्विन के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए और श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करें। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा,

श्रेयस अय्यर की अगर बात करें उन्हें तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए और सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर खेलना चाहिए। सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर भेजने की बात चलेगी लेकिन मेरे हिसाब से श्रेयस अय्यर को उस पोजिशन पर होना चाहिए। श्रेयस तीसरे नंबर पर खेलेंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। अगर आप ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में भेजेंगे तो फिर मिडिल ऑर्डर में कोई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज नहीं बचेगा। टी20 में मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना काफी जरूरी है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला रद्द हो गया है। बारिश की वजह से ये मुकाबला नहीं हो पाया। अब टी20 सीरीज में दो ही मुकाबले बचे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications