Shresta Iyer expressed her anger on social media: भारतीय क्रिकेटर्स के साथ- साथ उनकी बहनों के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा होती रहती हैं, फैंस क्रिकेटर्स की वाइफ, गर्लफ्रेंड और बहनों को खूब स्टॉक करते हैं। अर्जुन तेंदुलकर, शुभमन गिल की बहन की तरह श्रेयस अय्यर की बहन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक करते हैं। श्रेष्ठा अय्यर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं। आपको बताते हैं पूरा मामला।
श्रेष्ठा अय्यर ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
आपको बता दें कि श्रेष्ठा अय्यर एनिमल लवर हैं उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है, अक्सर अलग- अलग तरह के जानवरों के साथ तस्वीर भी शेयर करती हैं। देखा जाए तो खास तौर पर उन्हें कुत्तों से ज्यादा लगाव है। उन्होंने अपने इस प्यार की वजह से ही सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है, श्रेष्ठा अय्यर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि यह देखकर दिल टूट जाता है यह देख कर कि लोग सिर्फ दिखावे के लिए कुछ नस्लों के कुत्ते खरीदते हैं, बिना यह समझे कि इसके साथ क्या जिम्मेदारी आती है। यह जानना और भी निराशाजनक है कि बहुत से लोग इन कुत्तों की उचित देखभाल कैसे करें इसे सीखने के लिए भी समय नहीं निकालते। उन्हें ही नहीं होता है कि उन्हें क्या खिलाना है या उनकी जरूरतों को कैसे पूरा करना है। लेकिन कुत्ते पाल लेते हैं।

जिनको तरीके नहीं पता वो कुत्तों को ना पालें- श्रेष्ठा अय्यर
उन्होंने कहा 'इस बेचारे कुत्ते की हालत देखिए। यह बिल्कुल अस्वीकार्य और घृणित है कि कुछ लोग इन जानवरों के जीवन के साथ कितना हल्का व्यवहार करते हैं। क्योंकि वह अब बुरी हालत में है - कुपोषित और कमजोर - उसे बस फेंक दिया गया और छोड़ दिया गया।क्यों? क्या ये मासूम आत्माएं ऐसे व्यवहार के लायक हैं? अगर आपके पास कुत्ते की देखभाल करने की क्षमता, समय या इच्छा नहीं है, तो कृपया उसे न पालें। सिर्फ अपने अहंकार और दिखावे के लिए कुत्ता न खरीदें। इन जानवरों का इतना सम्मान करें कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के बजाय उन्हें छोड़ दें। वे प्यार, देखभाल और सम्मान के हकदार हैं - त्याग के नहीं। श्रेष्ठा अय्यर कुत्तो की देखभाल के डोनेशन भी देती हैं, और खुद भी फ्री टाइम में उनकी देखभाल करती हैं।